सोनीपत, 26 जून (हप्र)
यमुना के मिमारपुर घाट के पास रेत खनन कंपनी में स्टॉक इंचार्ज की देर रात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। स्टॉक इंचार्ज पर डंडे और राड से पीटने के साथ ही धारदार हथियार से भी वार किए गए हैं। उनके शरीर पर करीब 19 घाव मिले हैं। तड़के मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। स्टॉक के मैनेजर ने भी एक दिन पहले कुछ युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया है, जिसमें उसके बयान पर अलग मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव बसौदी निवासी जसबीर ने मुरथल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई जयदीप उर्फ बापौली (37) मिमारपुर के पास यमुना किनारे खनन अल्टीमेट स्टॉक खनन कंपनी में इंचार्ज था। शनिवार देर रात को उनकी लाठी-डंडों और राड से पीट-पीटकर और धारदार हथियार से वार करके बेरहमी से हत्या कर दी। उनका शव अर्धनग्न व लहूलुहान हालत में मिला है। पुलिस कंट्रोल रूम को देर रात 12 बजे खनन कंपनी के कार्यालय के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने देर रात ही जयदीप के मोबाइल से उसे सूचना दी। जसबीर ने बताया कि वह खनन कंपनी के स्टॉक पर पहुंचे तो वहां पर उनके भाई का शव जमीन पर पड़ा था। उसने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
बताया गया है कि जयदीप के शरीर पर 19 स्थान पर घाव मिले हैं। जिनमें धारदार हथियार के हैं। जयदीप ने गांव में अड्डे के पास दुकान खोल रखी थी। करीब तीन माह पहले उन्होंने खनन कंपनी में स्टॉक मैनेजर के रूप में काम करना शुरू किया था।
रेत खनन कंपनी में स्टॉक इंचार्ज पर हमला कर हत्या किए जाने की शिकायत मिली है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।
-इंस्पेक्टर सुमित कुमार, थाना प्रभारी, मुरथल