ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 1 अक्तूबर
कोठी गेट स्थित श्री सनातन धर्म सभा ने रविवार अंतर्राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप का शुभारंभ सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने किया। कैंप में शहर के प्रमुख चिकित्सक पंकज रविश ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की। मेडिकल कैंप में सनातन धर्म सभा द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों का स्वस्थ की जांच की गई। सभा प्रधान रविभूषण गर्ग ने कहा कि सभा का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रह रहे बजुर्गों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया सभा द्वारा एयर कंडीशनर नव वृद्ध आश्रम का निर्माण किया जा रहा है जिसने कुल 7 नए कमरों का निर्माण किया जा रहा है। सभा प्रधान रवि भूषण गर्ग ने बताया की सनातन धर्म सभा पिछले 40 वर्षों से समाज के बजुर्गों की सेवा कर रही है। सभा द्वारा आश्रम में रहने वाले किसी बजुर्ग से किसी प्रकार की कोई धन राशि नहीं ली जाती। सभा ने 4100 रुपये की धनराशि सेवा शुल्क के रूप में रखी गई है।