फरीदाबाद (हप्र) :
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर रविवार को शोक सभा आयोजित कर आंदोलन में शहीद हुए किसानों की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेक्टर 12 स्थित ओपन एयर थियेटर में आयोजित सभा में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन से एकजुटता प्रकट करते हुए तन-मन-धन से सहयोग एवं समर्थन करने का फैसला लिया गया। सभा में सर्व सम्मति से जिला स्तर पर 35 सदस्यीय किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया। यह कमेटी किसान आंदोलन के खिलाफ भाजपा द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ किसानों को कानूनों की असलियत से परिचित करवाने के लिए गांव-गांव जनसभाएं करेंगी। सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष नवल सिंह, प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सतबीर डागर, किसान संघर्ष समिति नहर पार के संयोजक सतपाल नरवत, बीकेयू से बबलू हुड्डा व एसकेएस हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से की। श्रद्धांजलि सभा में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा व स्थाई सरकारी नौकरी देने, तीनों काले कृषि कानूनों व बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने आदि की मांग की। श्रद्धांजलि सभा को भानू प्रकाश मलिक, बलबीर सिंह बालगुहेर, नाहर सिंह धालीवाल, रतन लाल राणा, किशन चहल, नरबीर तेवतिया, बाबू बोहरे, मास्टर बीरेंद्र दयालपुर, अतर सिंह केशवाल आदि ने संबोधित किया।