मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सम्पर्क फाउंडेशन ने 19 शिक्षकों और 5 मुख्य स्कूलों को किया सम्मानित

बाबैन, 11 मार्च (निस) निपुण हरियाणा मिशन के तहत एफएलएन एंड फन विथ साइंस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक और स्कूलों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सम्पर्क फाउंडेशन के द्वारा 19 शिक्षकों ओर 5 मुख्य स्कूलों को सम्मानित किया गया।...
बाबैन में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान शिक्षकों को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement

बाबैन, 11 मार्च (निस)

निपुण हरियाणा मिशन के तहत एफएलएन एंड फन विथ साइंस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक और स्कूलों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सम्पर्क फाउंडेशन के द्वारा 19 शिक्षकों ओर 5 मुख्य स्कूलों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन शिक्षकों, जिनमें अनिल कपूर कलालमाजरा, अनिल शर्मा, सुनील कुमार घिसरपड़ी, कपिल मंगोली जाटान, ऋषि कुमार मंगोली जट्टान, राकेश कुमार बाबैन, सुरेन्द्र कुमार बाबैन, संदीप चौहान राम सरन माजरा, योगेन्द्र सिंह राम सरण माजरा, वरुण शर्मा जीपीएस भैणी, नवीन शर्मा बुहावी, राजेश कुमार बीड़ सुजरा, नरेश कुमार बीड़ मंगोली, अंजू बाला कलाल माजरा, राजबीर घिसरपड़ी, ममता मरचेहड़ी, मीनाक्षी झण्ड़ौला, गुलाब सिंह महुआखेड़ी, पवन कुमार लखमड़ी, पिंकी मरचेहड़ी, धर्मवीर आर्य, हरी सिंह स्कूलों मे जीएमएसपीएस बाबैन, जीएमएसपीएस मंगोली जट्टान, जीएमएसपीएस रामशरण माजरा, जीपीएस बीर कालवा, जीपीएस झंडौला को विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी बाबैन संतोष चौहान के द्वारा मोमेंटो देकर समानित किया गया। सम्पर्क फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर कर्मजीत सिंह, सुषमा, नेहा, अमरिंदर सिंह, अनिल एवं ब्लॉक रिसोर्सपर्सन निशा, भावना ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं स्कूल के मुखिया को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments