रोहतक, 28 अगस्त (हप्र)
पिछले काफी समय से रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ में समाधि को लेकर चल रहा विवाद फिर तूल पकड गया। बाबा मस्तनाथ मठ में महंत एवं सांसद बालकनाथ योगी और बाबा रमेशनाथ के बीच नांदल खाप की मौजूदगी में हुए समाधान को बाबा रमेशनाथ ने नकार दिया व उन पर दबाव बनाकर समझौता करवाने व बदसलूकी करने के आरोप लगाए हंै। महंत बाबा रमेशनाथ और बाबा रामकुमारनाथ ने मिशन एकता समिति की प्रदेशाध्यक्ष कांता आलडि़या व समर्थकों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया व अंबेडकर चौक पर धरना शुरू कर दिया। इस मामले में एसडीएम ने उन्हें दस दिन में मामले का हल करने का आश्वासन दिया है। कांता आलडि़या ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।