भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति के गीतों की धुन पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स थिरकने पर मजबूर हो गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कक्षा बारहवीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप करने वाले छात्र अतुल व कक्षा दसवीं में 97.8 प्रतिशत अंक लेकर टॉप करने वाली छात्रा यशस्विनी मौजूद रहीं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।