फार्मेसी अधिकारियों की सेलरी बढ़ी, 39900 हुए पे-बैंड
चंडीगढ़, 17 अगस्त (ट्रिन्यू) हरियाणा सरकार ने राज्य की विभिन्न सरकारी संस्थाओं में कार्यरत फार्मेसी आफिसर्स के वेतनमान में बढ़ोतरी की है। फार्मेसी अधिकारियों के 35 हजार 400 (पे बैंड-6) से बढ़ाकर 39 हजार 900 (पे बैंड-6ए) करने का निर्णय...
Advertisement
चंडीगढ़, 17 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने राज्य की विभिन्न सरकारी संस्थाओं में कार्यरत फार्मेसी आफिसर्स के वेतनमान में बढ़ोतरी की है। फार्मेसी अधिकारियों के 35 हजार 400 (पे बैंड-6) से बढ़ाकर 39 हजार 900 (पे बैंड-6ए) करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद फार्मेसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उनका आभार जताया। प्रदेश में फार्मेसी अधिकारियों के 1085 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 703 भरे हुए हैं। बाकी पद खाली हैं।
Advertisement
एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष विनोद दलाल का कहना है कि लंबे समय से फार्मेसी वर्ग पे बैंड-7 के लिए संघर्ष कर रहा था। 2019 में प्रदेश के फार्मेसी आफिसर्स नौ दिन के लिए हड़ताल पर भी रहे।
Advertisement
