हिसार, 18 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग से परिचालकों व अन्य कर्मचारियों के समक्ष आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की है। यूनियन ने 25 अक्तूबर तक समस्याओं का समाधान न होने पर 26 अक्तूबर को प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस संबंध में यूनियन की डिपो कमेटी की बैठक प्रधान राजबीर दुहन की अध्यक्षता में हुई जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधान राजबीर ने कहा कि हिसार डिपो पिछले कुछ दिनों से बिना महाप्रबंधक के चल रहा है। इस वजह से कई कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन नहीं मिल पाया। इसके अलावा अनेक समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि टिकटों का कम्बीनेशन सही न होने के कारण परिचालक को एक स्टैंड से दूसरे स्टैंड तक यात्रियों को टिकट देना चुनौती बना हुआ है। परिचालक केवल टिकटों के फेर में उलझ कर रह गये हैं। ज्यादा भीड़ होने के कारण यदि किसी यात्री के पास कम पैसे की टिकट चली जाती है या लोकल मार्गों पर एक अड्डे से दूसरे अड्डे तक गाड़ी क्लीयर नहीं हो पाती तो चैकिंग स्टाफ द्वारा गबन की रिपोर्ट बना दी जाती है।
स्थाई जीएम लगाने की मांग
प्रधान दुहन ने डिपो में स्थाई जीएम लगाने व टिकटों की समस्या दूर करने सहित अन्य मांगें उठाई। बैठक में दयानंद सरसाना, संदीप जैनावास, कर्मबीर , प्रदीप डाबड़ा, हांसी से प्रधान राजबीर बुड़ाना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।