कुरुक्षेत्र (हप्र)
सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र की ओर से रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर सभा के लिए बेहतरीन काम करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। साथ ही नवनिर्मित माता सावित्री बाई फुले रसोईघर व लंगर हॉल का उद्घाटन मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्टि अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद गुरदयाल सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने की। इस दौरान कार्यक्रम में सीआरपीएफ की ओर से बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा में गोल्ड मैडल जीतने वाली कैथल की खिलाड़ी सविता सैनी को भी सभा की ओर से स्मृति चिह्न व 31 हजार रूपए देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि समाज ने उन्हें रसोईघर व लंगर हॉल के उद्घाटन का मौका दिया। कैलाशो सैनी ने कार्यक्रम में ही सभा को एक लाख रूपए देने की घोषणा की। वार्ड-18 से निवर्तमान पार्षद हरदीप संजू ने भी एक लाख रूपए और पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी ने 21 हजार रूपए और 11 हजार रामनाथ रतगल ने सभा को दान दिया।