सोनीपत, 2 जनवरी (हप)
नवनिर्वाचित महापौर निखिल मदान धरनारत किसानों के बीच पहुंचे औऱ फ़ल औऱ दूध वितरित किये। मदान ने कहा कि आज इतनी भीषण सर्दी में देश का अन्नदाता अपनी जायज़ मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सरकार औऱ किसानों के बीच सात बार उच्च स्तरीय वार्ता हो चुकी है, लेकिन उनकी कोई मांग पूरी नही की गई, जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करती है। किसान आंदोलन की सबसे बड़ी मांग यही है कि किसानों को उनकी फ़सल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले औऱ सरकार उनके इस अधिकार की रक्षा करे। वे अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत में भी किसानों का आशीर्वाद लेने आये थे औऱ विजयी होने के बाद भी उनका आभार प्रकट करने आये हैं।
कीचड़ फैला तो उठा लिए फावड़े
सोनीपत (हप) : बारिश से धरनास्थल पर कई जगह कीचड़ हो गया। इससे आवागमन में परेशानी हुई, तो किसानों ने खुद फावड़े उठा लिए और सड़क से कीचड़ साफ किया। ट्रालियों के नीचे जमा पानी व कीचड़ को भी साफ किया।