अम्बाला, 17 मई (निस)
जिले की साहा सहकारी समिति के प्रबन्धक सुरेंद्र सिंह को सोसायटी में नियुक्तियां करने व रिकार्ड सही न रखने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। प्रबन्धक पर आरोप है कि उसने बिना विभाग की जानकारी के पांच कर्मी लगाये हैं। पता चला है कि कुछ लोगों ने इस पूरे मामले के बारे में आला अधिकारियों को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया है कि सोसायटी में पांच नियक्तियां की गई हैं। सूत्रों से पता चला है कि इसकी जानकारी सत्तारूढ़ दल के एक नेता को भी की थी। जिस पर उस नेता ने भी इस पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया गया था। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सहायक रजिस्ट्रार अम्बाला को सौंपा गया है। जांच के साथ ही प्रबन्धक सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।