भिवानी, 3 फरवरी (हप्र)
शिक्षा विभाग ने बच्चों की सेफ्टी व सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए प्रदेश के अध्यापकों को ट्रेनिंग देंनी शुरू की है। आज बवानीखेड़ा खंड के सुई कलस्टर की ट्रेनिंग हुई जिसमें 40 अध्यापकों ने भाग लिया। कलस्टर में ट्रेनिंग देने के लिए पुलिस की ओर से डीएसपी वीरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. कमल अौर सुई के प्राचार्य अनिल सांगवान ने ऑनलाइन ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई। शुरुआती दौर में डॉ़ कमल ने पूरे कलस्टर को कोरोना वायरस के बारे में सभी अध्यापकों को ट्रेनिंग दी। डीएसपी वीरेंद्र सिंह व यातायात पुलिस प्रभारी रामनिवास ने ऑनलाइन जुड़कर सभी अध्यापकों को रोड सेफ्टी के बारे, बच्चों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के गुड व बेड टच के बारे में जानकारी दी।
वहीं, प्राचार्य अनिल सांगवान ने बच्चों के नशे की बढ़ रही आदत के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संजय काजल, नवीन शर्मा ने विशेष सहयोग दिया।