मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीण चौकीदारों का धरना जारी, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

नारनौल, 19 जुलाई (हप्र) ग्रामीण चौकीदार संगठन व हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के बैनर तले ग्रामीण चौकीदारों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेश चंद नंगली ने की। ग्रामीण चौकीदार संगठन ने...
नारनौल में बुधवार को मंत्री ओमप्रकाश यादव को मांगपत्र सौंपते ग्रामीण चौकीदार। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 19 जुलाई (हप्र)

ग्रामीण चौकीदार संगठन व हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के बैनर तले ग्रामीण चौकीदारों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेश चंद नंगली ने की। ग्रामीण चौकीदार संगठन ने राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव को उनके कैम्प कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ग्रामीण चौकीदार सरकार व प्रशासन की गांवों की महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए ग्रामीण चौकीदारों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण चौकीदारों की मानदेय बढ़ोतरी पर सहमति जताते हुए मंत्री ने पैरवी का भरोसा दिलाया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण चौकीदार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। उनकी मुख्य मांगों में ग्रामीण चौकीदारों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये दिया जाए, न्यूनतम वेतन लागू होने पर ही पीएफ कटौती करना, ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर एक्सग्रेसिया लाभ देना, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन, ग्रेच्युटी लागू करना, मृत्यु पंजीकरण की राशि वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक का भुगतान करना व नगर परिषद में समायोजित ग्रामीण चौकीदारों का वेतन 26 हजार दिलवाना शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के राज्य महासचिव मास्टर सूबे सिंह, जिला सचिव महेंद्र सिंह, पंकज शोभापुर, मुकेश कुमार, लालचंद, राजसिंह, बीरबल, सत्यवान, नरेंद्र, बस्ती राम व मलखान सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
ग्रामीणचौकीदारोंज्ञापनमांगोंसौंपा
Show comments