शाहाबाद मारकंडा, 19 दिसंबर (निस)
आज हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स की एक संयुक्त बैठक राज्य प्रधान सत्यपाल वर्मा की अध्यक्षता में विश्रामगृह में हुई। बैठक में राज्य महासचिव धर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में फैसला लिया गया कि सरकार ने 24 दिसंबर को बातचीत के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि अगर संगठन के माध्यम से भेजी गई मांगों का समाधान बातचीत से नहीं किया गया तो तुरंत सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ट्यूबवेल आप्रेटरों को 9 माह से वेतनमान न मिलने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंडल कुरुक्षेत्र 22 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन करेगा, जिसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता मंडलाधिकारी की होगी। अधिकारी के तानाशाहीपूर्ण रवैये के कारण संगठन ने मजबूर होकर 22 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन एवं घेराव करने का नोटिस दिया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष तेजपाल गुर्जर, प्रदेश प्रैस सचिव जैसलमेर लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रजिस्टर राणा, जिला प्रधान अशोक यादव भी मौजूद थे। सभी नेताओं ने संयुक्त बयान में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कुरुक्षेत्र के अधिकारी को चेतावनी दी कि समय रहते हुए बातचीत से ग्रामीण ट्यूबवेल आप्रेटरों को 9 माह का वेतनमान दिया जाए नहीं तो जलभवन का घेराव अवश्य होगा।