20 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ग्रामीण सफाई कर्मचारी लेंगे भाग : बेगराज
फतेहाबाद, 11 मई (हप्र)
चार लेबर कोड के विरोध में और अपनी मांगों को लेकर जिलेभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 20 मई की राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की बैठक जिला प्रधान सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन सचिव हरपाल सिंह ने किया। बैठक में हड़ताल को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों ने भूना, रतिया व टोहाना समेत जिलेभर का दौरा कर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को हड़ताल में भाग लेने का आह्वान किया और दावा किया कि यह हड़ताल ऐतिहासिक होगी क्योंकि इस हड़ताल में ट्रेड यूनियन से संबंधित सभी मजदूर संगठन मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे।
सीटू नेता व ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के सह सचिव बेगराज ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मियों का वेतन हर महीने देरी से मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। सरकार पूरा साल एक-एक महीने का बजट देकर देरी से वेतन देकर सफाई कर्मियों का शोषण कर रही है। सफाई कर्मी अनाज खरीद, बच्चों के एडमिशन, घर खर्च आदि जैसे हालातों में घिर चुके हैं। सुनील कुमार, हरपाल सिंह ने कहा कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित में कानून बनाती है। मजदूरों के हित के 44 श्रम कानून को मजदूर विरोधी 4 कोड में बदलकर सरकार मजदूरों से पक्के रोजगार, समान वेतन, यूनियन बनाने तथा शोषण के विरुद्ध आंदोलन करने के अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है। सफाई कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने स्वीकार की मांगों को लागू नहीं किया और 4 लेबर कोड्स को रद्द नहीं किया तो सफाई कर्मचारी आंदोलन को और तेज करने पर मजबूर होंगे। बैठक में बलबीर सिंह, पवन, अनिल कुमार ,जगदीश, दर्शन सिंह, हरपाल सिंह, गुरदास, अमित व सुरेंद्र मौजूद रहे।