नीलोखेड़ी, 15 जून (निस)
अपनी मांगों का समाधान न होने से खफा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले बीडीपीओ कार्यालय में तीन दिवसीय धरना दिया। जिला प्रधान जोगिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुए इस धरने में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में मुख्य वक्ता के रूप में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसाऊ राम ने कर्मचारियों को सरकार की दमनकारी नीतियों बारे जानकारी दी।
बसाऊ राम ने कहा कि 13 मार्च को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के आवास पर हुए धरना-प्रदर्शन के बाद मंत्री की ओर से 20 मार्च को वार्ता का आश्वासन मिला था, लेकिन मंत्री ने वार्ता नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार और मंत्री ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है।
उनकी मांग है कि ग्रामीण सफाई कर्मचरियों को प्रत्येक माह की 7 तारीख तक मानदेय भुगतान किया जाए, सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को काम करने के लिए औजार दिए जाए, रुका हुआ वर्दी भत्ता दिया जाए, गांव में कचरा डालने के लिए स्थान दिया जाए, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत अधिसूचना जारी की जाए तथा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन छिड़ चुका है और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। आज के धरने में सचिव सुरेश कुमार सहित पवन कुमार रमेश, राजेश, जगदीश, गीता रानी, वर्षा, अनिता व सन्तोष आदि ने हिस्सा लिया।