रेवाड़ी (हप्र)
जिला के गांव डहीना स्थित विवेकानंद डिग्री कॉलेज में शनिवार को अभिनंदन समारोह ‘रूबरू’ का आयोजन किया गया। जिसमें नवआगंतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य, गायन एवं नाटक विशेष आकर्षण को केन्द्र रहें। रूद्र प्रताप सिंह को मिस्टर फ्रेशर व सविता को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। निदेशक नरेश कुमार, प्राचार्या कृष्णा यादव, एडवोकेट सुधीर कुमारी, प्राचार्य पवन कुमार ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया।