करनाल, 6 फरवरी (हप्र)
किसानों के चक्का जाम का फायदा उठाकर आरटीए विभाग ने आज एक ही दिन में 8 लाख की वसूले। इस दौरान किए गये भारी भरकम जुर्माने से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा रहा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शनिवार को आरटीए विभाग की तरफ से स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया गया। इसमें ओवरलोड ट्रकों पर एक ही दिन में आठ लाख रुपए जुर्माना किया है। सबसे ज्यादा ओवरलोड ट्रक इंद्री रोड और मेरठ रोड से पकड़े गए। विभाग की इस कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। जाम खुलने का इंतजार कर रहे चालक ढाबों व सड़क किनारे वाहन छोड़कर भाग गए। चैकिंग टीम ने उनकी गाड़ियां इंपाउंड कर ली हैं। एडीसी कम आरटीए वीना हुड्डा ने कहा कि चैकिंग लगातार जारी रहेगी। दिनभर में 35 ओवरलोड वाहनों पर आठ लाख रुपए जुर्माना किया गया है।