बल्लभगढ़, 11 अगस्त (निस)
क्रेडिट कार्ड से सिक्योरिटी चार्ज हटाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा लिए। अंसल रायल हेरिटेज में रहने वाली नेहा संगल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 9 अगस्त की शाम को उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उनके बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर सिक्योरिटी चार्ज लगा है। इसे हटाने के लिए हम आपकी मदद करेंगे।
इसके बाद फोन करने वाले ने नेहा से क्रेडिट कार्ड की कुछ जानकारियां लीं और ओटीपी बताने को कहा। नेहा का कहना है कि उन्होंने ओटीपी बताने से मना कर दिया और फोन काट दिया।
इसके बाद काल कटते ही उनके पास पहले दो लाख रुपये कार्ड से कटने का मैसेज आया। इसके कुछ ही देर बाद उनके पास एक लाख रुपये और कटने का मैसेज आया।