मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोटरी क्लब ने तंबाकू निषेध शिविर किया आयोजित

यमुनानगर, 27 मई (हप्र) रोटरी क्लब ऑफ यमुनानगर ने 31 मई को नो टीबीए दिवस को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। प्रोजेक्ट के हरविंदर सिंह विग ने कहा कि इसका मकसद तंबाकू को...
यमुनानगर औद्योगिक क्षेत्र में दंत परीक्षण शिविर में मौजूद डॉक्टर। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 27 मई (हप्र)

रोटरी क्लब ऑफ यमुनानगर ने 31 मई को नो टीबीए दिवस को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। प्रोजेक्ट के हरविंदर सिंह विग ने कहा कि इसका मकसद तंबाकू को न कहना है क्योंकि भविष्य में मुंह के कैंसर के बहुत सारे मामले सामने आएंगे। रोटरी यमुनानगर के कोषाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने अपने औद्योगिक परिसर में मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर स्थापित करने के लिए जगह देने के लिए रोटेरियन हरप्रीत सिंह को धन्यवाद दिया। डॉ. सुमीत भाटिया ने कहा कि प्रिंसिपल डॉ. आई के पंडित की निगरानी में डेंटल टीम ऐसे नेक काम करने और तंबाकू के प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए रोटरी की आभारी है। रोटरी क्लब यमुनानगर के अध्यक्ष चिराग विनायक ने कहा कि तम्बाकू कैंसर का कारण बनता है और औद्योगिक श्रमिकों द्वारा इसका सबसे अधिक सेवन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुल 119 श्रमिकों की जांच की गई, जबकि 50 को उपचार दिया गया और 10 श्रमिकों की वेल्स्कोपी की गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments