रोहतक, 24 दिसंबर (निस/हप्र)
54वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के डॉ. मंगलसेन बहुउद्देशीय जिम्नेजियम हाल और लाढ़ौत रोड स्थित नवयुग स्कूल में आज अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग के लड़के व लड़कियों के मिक्स्ड डबल्स और सिंगल्स मुकाबले हुए। शुक्रवार के मुकाबलों के दौरान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंदर मलिक, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल आदि मौजूद रहे। आज अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में गुरुग्राम की आयुष्मान व सान्वी की जोड़ी ने पलवल की अर्पित और आर्यन की जोड़ी को 21-6, 21-8 से हराया। अंडर-13 गर्ल्स सिंगल मुकाबलों में गुरुग्राम की गौरी ने फरीदाबाद की आद्या को और हिसार की दिया ने अंबाला की वंशिका को पराजित किया।रोहतक की अर्शिता ने हिसार की जोयल को हराया। रोहतक की मनस्वी ने सिरसा की संगीत को पराजित किया।