रेवाड़ी, 27 नवंबर (निस)
स्कूल से बेटे को लेने जा रहे एक व्यक्ति से दो कारों में सवार बदमाशों ने हमला कर 2.50 लाख रुपये व सोने की चेन लूट ली। आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
जिला के गांव मनेठी निवासी बीरेंद्र सिंह ने कुंड चौकी पुलिस को बताया कि वह शनिवार दोपहर को कार में स्कूल से बेटे को लेने के लिए जा रहा था। जब वह कुंड बैरियर के पास पहुंचा तो दो कारों में सवार होकर आए 5-6 बदमाशों ने पहले तो उस पर हमला किया और लोहे की रॉड से उसकी कार के शीशे तोड़ डाले। फिर कार रुकवाकर उससे 2.50 लाख रुपये व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते वे जान से मारने की धमकी दे गए।
4 आरोपियों की पहचान
घायल बीरेंद्र सिंह कहा कि कुछ दिनों से ये लोग उसकी गांव व मोहल्ले में रेकी कर रहे थे। उसने हमलावरों की पहचान वरुण, तरुण उर्फ मोनी, टोनी उर्फ जितेंद्र व शाका के रूप में की है। बाकी हमलावरों को वह नहीं जानता। उसने कहा कि इनमें कुछ के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा कुछ भगौड़े हैं।