बहादुरगढ़, 2 मार्च (निस)
जाखौदा के पास सोमवार रात एक कार सवार होकर आए 5 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 2 पेट्रोल पम्प, पास ही चाय की दुकान चलाने वाले से 10 हजार रुपए व ट्रक चालक से 5 हजार रुपए की लूटपाट की। बदमाशों ने कैमरों पर फायरिंग की और पहचान छिपाने के लिए वे अपने साथ डीवीआर भी निकाल कर ले गए। उधर इन घटनाओं के बारे में जब थाना आसौदा पुलिस को पता लगा तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पम्प पर संचालक, कार्यरत सैल्समैन व अन्य लोगों से बात करते हुए बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। सोमवार रात को कार में सवार होकर 5 बदमाश जाखौदा में रोहतक-दिल्ली रोड पर स्थित विशाल फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे। आते ही बदमाशों ने पिस्तौल निकाली और सेल्समैन राकेश से 90 हजार रुपए लूट लिए। इसके अलावा नजदीक मौजूद चाय वाले रोहताश से भी 10 हजार रुपए व पम्प पर ही तेल डलवाने के लिए आए एक ट्रक चालक से भी 5 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाश कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित अशोक पेट्रोल पम्प पर पहुंचे। वहां पर भी इन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सेल्समैन सोनू से 35 हजार रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। इलाके में घेराबंदी की गई। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका।