बल्लभगढ़, 10 सितंबर (निस)
क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी राकेश की टीम ने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी अरुण उर्फ शिनू को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव टप्पल सोती पाड़ा का रहने वाला है। आरोपी ने साथियों के साथ 9 जुलाई को जैन किरयाना स्टोर पर फायरिंग और स्नैचिंग की वारदात अंजाम दिया था। अरुण के खिलाफ हरियाणा राजस्थान व पंजाब में लूट, डकैती, स्नैचिंग, हत्या, हत्या के प्रयास तथा अवैध हथियार के 18 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपी की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है।