भिवानी, 12 अक्तूबर (हप्र)
सरकार द्वारा मांगे न माने जाने के विरोध स्वरूप हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को रोडवेज परिसर में नारेबाजी की गई। बाद में बैठक का आयोजन डिपो प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर को सभी रोडवेजकर्मी परिवहन मंत्री के फरीदाबाद आवास का घेराव करेंगे।
राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना, मुख्य संगठन सचिव विजेंद्र सिंह अहलावत, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र दिनोद, तथा राज्य कमेटी के सदस्य संजय सांगवान ने संयुक्त रूप से बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का मांग पत्र यूनियन द्वारा चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में महानिदेशक को दिया हुआ है। लंबे समय से मुख्यालय द्वारा ज्यादातर मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है महानिदेशक द्वारा जानबूझकर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। यूनियन के प्रांतीय शिष्टमंडल द्वारा गत 29 जुलाई को चंडीगढ़ मुख्यालय में जाकर बातचीत के लिए समय मांगने पर भी महानिदेशक ने यूनियन से मिलने से साफ मना कर दिया तथा इसके विपरीत यूनियन नेताओं व कार्यकर्ताओं के तबादले दूरदराज के डिपो में कर दिए। इसके बाद भी दमनात्मक उत्पीड़न करने में लगे हुए हैं।
परिवहन मंत्री, महानिदेशक व्यवहार से रोष
परिवहन मंत्री व रोडवेज महानिदेशक के इस व्यवहार से रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की वर्षों से छोटी-छोटी लंबित मांगों का समाधान केवल बातचीत से हो सकता है इसलिए यूनियन पुन: मांग करती है कि परिवहन मंत्री महोदय भेदभावपूर्ण व्यवहार छोड़करर शीघ्र ही यूनियन शिष्टमंडल को बुलाकर कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान करें । ताकि विभाग में शांतिपूर्ण माहौल स्थापित हो सके ।