हिसार, 7 सितंबर (हप्र)
रोडवेज के डिपो महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोडवेज हिसार डिपो की तालमेल कमेटी ने कड़ा रुख अपना लिया है। तालमेल कमेटी 12 सितंबर को दो घंटे के चक्का जाम करेगी और इस आशय का नोटिस डिपो महाप्रबंधक को दे दिया है। इसके अलावा इस मुद्दे को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी 8 सितंबर मंगलवार को डिपो में गेट मीटिंग करेगी। इस मुद्दे को लेकर आयोजित बैठक में रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सूरजमल पाबड़ा, राजपाल नैन, रामसिंह बिश्नोई, कुलदीप पाबड़ा ने कहा कि हिसार डिपो महाप्रबंधक विभाग व कार्यालय के प्रति प्रशासनिक नियंत्रण में विफल साबित हुए हैं। बैठक में बताया गया कि डिपो महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने 5 फरवरी 2020 को पदभार संभाला था। महाप्रबंधक का तब से लेकर अब तक कर्मचारियों के प्रति व्यवहार नकारात्मक व दुर्भावनापूर्ण है।