रोडवेज यूनियन ने महानिदेशक को भेजा 9 जुलाई की हड़ताल का नोटिस
यमुनानगर (हप्र) : हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन से संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा डिपो यमुनानगर की गेट मीटिंग व प्रदर्शन प्रधान महिपाल सौदे की अध्यक्षता में किया गया। गेट मीटिंग का संचालन डिपो सचिव राजेश कांबोज ने किया। जिसके बाद महाप्रबंधक के माध्यम से महानिदेशक को हड़ताल का नोटिस भेजा गया। साथ ही डिपो यूनियन की तरह से कर्मचारियों की समस्याओं के बारे एक मांग पत्र दिया गया। मीटिंग में सर्व कर्मचारी संघ के नेता मेवा सिंह, काला, किशोर व प्रेम ब्लॉक प्रधान ने कहा कि 9 जुलाई को राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल की जाएगी। ये हड़ताल 20 मई को होनी थी, परंतु भारत-पाक युद्ध की स्थिति होने के कारण रद्द करनी पड़ी। अब ये हड़ताल 9 जुलाई को की जाएगी, जिसमें रोडवेज का एक-एक साथी हिस्सा लेगा। मौके पर बृज भूषण, संजय कुमार, गुलाब सिंह, सज्जन पाल, संजीव कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, सुमित सूद, बलविंदर कुमार मौजूद रहे