हिसार, 16 मई (हप्र)
महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सभी विभाग अपने संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में रोडवेज ने भी अपनी पांच मिनी बसों को एंबुलेंस में परिवर्तित कर प्रशासन को सौंपा है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने शनिवार को इन एंबुलेंस का निरीक्षण किया। एम्बुलेंस में विभिन्न स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन एम्बुलेंस को कोरोना महामारी के मद्देनजर अस्पतालों में मरीजों को लाने-ले जाने के कार्य मे इस्तेमाल किया जाएगा ताकि मरीज को समय पर उपचार सुविधा मिल सके। इस अवसर पर रोडवेज महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक बस में चार-चार ऑक्सीजन बैड सहित कुल 20 ऑक्सीजन बैड की व्यवस्था की गई।