रोहतक, 17 अगस्त (हप्र)
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आंदोलन का ऐलान किया है। बुधवार को सांझा मोर्चा की बैठक स्थानीय नए बस स्टैंड पर वरिष्ठ सदस्य दिलबाग मलिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 23 अगस्त को प्रदेश भर में सभी डिपुओं पर धरने प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग को बर्बाद करने पर तुली हुई और तेजी से विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने निजी मार्गों पर 952 के लगभग परमिट देने का प्रयास किया तो रोडवेज कर्मचारी इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। दिलबाग मलिक ने बताया कि सरकार के खिलाफ 10 सितंबर को करनाल में साझा मोर्चा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर बडे आंदोलन की भी घोषणा की भी जाएगी।
बैठक में विनोद शर्मा, जयभगवान कादियान, बिरेन्द्र सिंगरोहा, रमेश श्योकंद, अशोक खोखर, सुखविन्द्र, दिनेश हुड्डा भी मौजूद थे।