बसपा-इनेलो उम्मीदवार दर्शन खेड़ा का रोड शो
जगाधरी, 3 अक्तूबर (हप्र) बृहस्पतिवार को जगाधरी में बसपा-इनेलो गठबंधन के उम्मीदवार दर्शन खेड़ा के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकाला। रोड शो का शहर के विभिन्न इलाकों में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत...
Advertisement
जगाधरी, 3 अक्तूबर (हप्र)
बृहस्पतिवार को जगाधरी में बसपा-इनेलो गठबंधन के उम्मीदवार दर्शन खेड़ा के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकाला। रोड शो का शहर के विभिन्न इलाकों में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। दर्शन खेड़ा के निवास से रोड शो शुरू हुआ। जगाधरी शहर के मुख्य बाजार से निकला। शर्मा टेंट, पंसारी बाजार, बर्तन बाजार, चौक बाजार, पत्थरोंवाला बाजार, कमेटी चौक आदि से रोड शो अनुशासित तरीके से गुजरा। रोड शो के दौरान उम्मीदवार श्री खेड़ा ने भाई मंशा सिंह गुरु द्वारा में शीश नवाया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दर्शन खेड़ा को सिरोपा भेंट कर स्वागत किया। रास्ते में हर दुकानदार ने फूल मालाओं से दर्शन खेड़ा का अभिनंदन किया। दर्शन खेड़ा ने प्राचीन श्रीनगर खेड़ा मंदिर में माथा टेकर आशीर्वाद लिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

