सोनीपत, 7 अक्तूबर (हप्र)
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कारखानों को को बढ़ावा देने के लिए संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान करें। डीसी ने पुराना औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत की मांगों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क के साथ सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में पानी एवं स्ट्रीट लाइट इत्यादि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। साथ ही तय समय सीमा में उद्योगपतियों की शिकायत पर कार्रवाई अवश्य की जाए ताकि समस्या का निवारण समय पर किया जा सके। डीसी पूनिया बुधवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लियरेंस कमेटी तथा डिस्ट्रिक्ट लेवल ग्रीवेंस कमेटी (डीएलजीसी) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विशेष रूप से पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों व दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्योगपतियों की समस्याओं का निवारण है। इसलिए बैठक में शामिल एजेंडा पर संबंधित अधिकारी अपडेट रिपोर्ट अवश्य प्रेषित करें।
डीसी ने कहा कि सोनीपत जिला में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं। सभी क्षेत्रों में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने उद्योगपतियों से भी पूर्ण सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल से हर समस्या का समाधान संभव है। उन्होंने शिकायतों के समाधान के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए जरूरी निर्देश भी दिए।