अम्बाला, 18 अगस्त (नस)
मुरलीधर डीएवी विद्यालय के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल, सनी आहलूवालिया ट्रस्ट एवं रोट्रेक्ट क्लब यूथ अम्बाला के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें अंबाला की सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. सुखदा प्रीतम ने लीगल लिटरेसी की जानकारी छात्राओं को दी। सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस चरनजीत सिंह ने सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि हेलमेट सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। छात्राओं को पर्यावरण की जानकारी देते हुए पेड़- पौधों के महत्व के बारे में बताया तथा बच्चों को पचास पौधे वितरित किए।