पानीपत, 10 जून (निस)
शहर में जीटी रोड से सेक्टर 11-12 में जाने वाली मेन सड़क को तीन माह के लिये बंद कर दिया गया है। इस सड़क पर ठेकेदार द्वारा जीटी रोड से एंजल मॉल तक 25 लाख की लागत से 640 मीटर लंबी सीवर लाइन डालनी है। इसके लिये तीन माह का समय दिया गया है। सीवर लाइन डालने के उपरांत यह सड़क 80 लाख रुपए की लागत से आरसीसी की बनाई जाएगी और उसका टेंडर भी हो चुका है। इस सारे काम में तीन माह से भी ज्यादा समय लगेगा। सेक्टर-12 में ही एसडीवीएम व डीएवी स्कूल हैं। छुट्टियां खत्म होने के बाद बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में दिक्कत होगी। स्थानीय पार्षद एवं भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया ने बताया कि इस सड़क पर गौसली के पास सीवर लाइन जाम रहने से और बारिश के मौसम में पानी भर जाता है। इसका समाधान करने के लिये ही सीवर लाइन डाली जा रही है।