हिसार, 6 जनवरी (हप्र)
वैकल्पिक रोड की मांग पर गांव तलवंडी राणा के बस स्टैंड पर ग्रामीणों की ओर से दिए जा रहे धरने को बृहस्पतिवार को 13 दिन हो गए। हिसार से तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि समिति की ओर हिसार से तलवंडी राणा, बरवाला, उकलाना रोड पर पड़ने वाले सभी गांवों की पंचायतों, सरपंच, पंचों व विभिन्न खापों तथा नगर पालिका बरवाला के पार्षदों से समर्थन प्रस्ताव लेने का अभियान शुरू कर दिया गया है और गांव-गांव जाकर समर्थन लिया जा रहा है।
ओपी कोहली ने बताया कि वर्तमान रोड के बंद हो जाने से तलवंडी राणा व आसपास के दर्जनों गांवों के लाखों लोग इससे प्रभावित होंगे। इसलिए ग्रामीणों को सेक्टर-3 से वैकल्पिक मार्ग दिया जाए जिसकी दूरी मात्र 5 किलोमीटर की होगी। सरकार गांवों को हाईवे से जोड़ने के लिए जिस रास्ते की बात कर रही है उससे 5 किलोमीटर की यह दूरी 21 किलोमीटर की बढ़ जाती है, जिससे ग्रामीणों के समय, पैसे तथा ईंधन की बर्बादी के साथ-साथ वर्तमान रोड से जुड़े सैकड़ों लोगों के काम धंधे भी बंद होने के कगार पर आ जाएंगे।