अम्बाला शहर, 22 नवंबर (हप्र)
नगर निगम ने त्योहारी सीजन बीतते ही बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये प्राॅपर्टी टैक्स अदा नहीं करने के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राइस शैलर सहित 3 संस्थानों को सील करने के लिए टीम भेजी। इसमें से एक दुकानदार टीम को चेक देकर सीलिंग की कार्रवाई से बच गया। एक अन्य संस्थान ने सील होने के बाद नगर निगम आफिस में नकद राशि जमा करा दी जबकि राइस शैलर को सील कर दिया गया। नगर निगम अधीक्षक राजेंद्र मेहता के नेतृत्व में आज रिकवरी टीम मार्केट में उतरी थी। टीम में शामिल कर्मियों ने बताया कि जब नोटिसों के बाद भी टैक्स की राशि जमा नहीं करवाई गई तो नगर निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। आज जिन लोगों ने बकाया जमा करवा दिया, उन्हें सील नहीं किया गया।