मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा की झांकी में रेवाड़ी की नेहा, रोहिणी करेंगी भागीदारी

रेवाड़ी, 25 जनवरी (हप्र) नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 75वें राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा की झांकी को इस वर्ष लगातार तीसरी बार परेड में शामिल किया गया है। इसमें रेवाड़ी की...
गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी में भागीदारी करने वाली प्रदेश की कलाकार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 25 जनवरी (हप्र)

नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 75वें राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा की झांकी को इस वर्ष लगातार तीसरी बार परेड में शामिल किया गया है। इसमें रेवाड़ी की नेहा व रोहिणी भी सांस्कृतिक टीम का हिस्सा होंगी।

Advertisement

सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि झांकी की इस टीम में नेहा व रोहिणी सहित नैंसी, ईशा, तनु, हेमलता, प्रिंसी, रितु, उषा, स्वाति, दीप्ति, अनुष्का, मीनाक्षी, दिव्या, सानिया, चाहत, कशिश व छवि शामिल हैं। सभी कलाकार पिछले एक सप्ताह से नयी दिल्ली के राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में अभ्यास में जुटे हुए हैं।

Advertisement
Show comments