रेवाड़ी (हप्र) :
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित नेशनल ओपन अभिनंदन शूटिंग चैंपियनशिप-2022 में शहर के सेक्टर-4 स्थित राव शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के शूटरों ने 3 स्वर्ण व 2 रजत सहित कुल 8 पदक जीते हैं। शनिवार को सभी विजेताओं को एकेडमी संचालक रमन राव ने सम्मानित किया। 10 वर्षीय सिध्या सिंह ने स्वर्ण पदक, 11 साल के तेजल ने पुरुष पिस्टल वर्ग में रजत, 9 वर्षीय विविक्ता राव ने महिला पिस्टल वर्ग में कांस्य, पिस्टल पुरुष वर्ग में प्रियांशु ने स्वर्ण, यूथ पुरुष पिस्टल वर्ग में मयंक ने स्वर्ण, अमन जिनागल ने यूथ पुरुष पिस्टल वर्ग में रजत, 9 साल की सुदीक्षा शर्मा ने सब यूथ महिला पिस्टल वर्ग व यूथ पुरुष पिस्टल वर्ग में राहुल ने कांस्य पदक पाया है।