कचरा प्रबंधन संयंत्र न होने से रैंकिंग में पिछड़ा रेवाड़ी : कै. अजय सिंह
रेवाड़ी, 13 फरवरी (हप्र) कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने मंगलवार को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बावल विधानसभा के गांव रामसिंहपुरा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (डंपिंग यार्ड) का दौरा किया। इस प्लांट...
रेवाड़ी, 13 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने मंगलवार को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बावल विधानसभा के गांव रामसिंहपुरा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (डंपिंग यार्ड) का दौरा किया। इस प्लांट में रेवाड़ी, मानेसर, बावल आदि का कूड़ा डाला जाता है। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्लांट को सरकार ने 2019 तक पूरा करने का वादा किया था लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस डंपिंग यार्ड के कारण आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग प्रदूषण के कारण परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र नहीं होने के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में भी रेवाड़ी पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी दौरे को लेकर प्रशासन इस कचरे को छिपाने के लिए चारदीवारी बनवा रहा है। एक तरह से सरकार व प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।

