मुस्तफाबाद, 14 जनवरी (निस)
विधायक रेनू बाला ने गांव महेश्वरी, हैबतपुर, कुलचन्दू, पिंजौरा, पिंजौरी, कोतरखाना, जागधौली आदि गांव का दौरा किया व जलभराव से किसानों की खराब हुई फसलों को देखा।
किसानों ने कहा कि हर बार ऐसे ही बरसात के कारण फसलें खराब हो जाती है और सरकार गिरदावरी के नाम पर मात्र आश्वासन देती है और उचित मुआवजा भी किसानों को नहीं दिया जाता।
लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा पाइप लाइन दाबने का कार्य किया गया लेकिन यहां से जो पानी निकासी की पाइप लाइन चेतंग नदी में डाली गई है वह पाइप लाइन ज्यादा पानी को कंट्रोल नहीं कर पा रही और पानी आराम-आराम से निकलता है क्योंकि पाइप छोटे हैं और पानी साढौरा तक का हैबतपुर से होता हुआ महेश्वरी, कलचंदू, पिंजोरा, पिजौरी गांव में मार कर रहा है जिससे पानी में फसलें डूबी हुई है।
एसडीएम ने दिये विशेष गिरदावरी के निर्देश
नरवाना (अस) : एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गांव इस्माइलपुर, नरवाना तथा धरोदी के जल भराव से प्रभावित खेतों का दौरा किया और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम के साथ तहसीलदार विजय कुमार एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान तहसीलदार को बरसाती पानी के भराव के कारण खेतों में हुए नुकसान तथा खराबे की विस्तृत रिपोर्ट नये सिरे से यथाशीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभावित किसानों से बातचीत भी की।