अम्बाला शहर, 15 जुलाई (हप्र)
राजस्व विभाग का कथित रूप से एक एजेंट आज विजिलेंस द्वारा काम करवाने की एवज में पैसे लेता रंगे हाथों पकड़ा गया। आज बाद दोपहर तहसील में पहुंच कर विजिलेंस अधिकारियों ने गांव मानकपुर के एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 4500 रुपये बरामद किए गए। वह यहां एजेंट रूप में काम किया करता था। राजस्व विभाग की एचआरए ब्रांच में किसी काम के बदले उसने अश्वनी शर्मा नामक किसी व्यक्ति से यह पैसे मांगे थे जिसने इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने 2 कर्मियों के नाम उगल दिए हैं जिनके लिए वह काम करता था।