चंडीगढ़, 17 अगस्त (ट्रिन्यू)
बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने मुफ्त घोषणाओं के रेवड़ी कल्चर बंद करने की पैरवी की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सहमति जताते हुए दो टूक कहा कि झूठी घोषणा करना सही नहीं, आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखना जरूरी है।
बुधवार को चंडीगढ़ कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में रणजीत चौटाला ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के सफल होने पर प्रदेशवासियों का देशप्रेम के लगाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्लस पोलियो अभियान सफल रहा है, लेकिन उससे भी ज्यादा तीन दिन का तिरंगा अभियान सफल रहा है।
उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तीन दिन चले हर घर तिरंगा अभियान से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा हुई है और कश्मीर से केरल तक तिरंगा के प्रति लोगों में जुनून देखने को मिला यह वर्ष 1947 के बाद पहला अवसर था जब देश के लोगों में एकजुटता देखने को मिली।
बिजली मंत्री ने कहा कि यह तिरंगा अभियान जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर चला तथा देश की 135 करोड़ की जनसंख्या एक छत के नीचे जुड़ी दिखाई दी। उन्होनें कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं, जिन्होनें लोगों को राष्ट्रीयता के एकसूत्र में पिरोया। उन्होनें कहा कि इस अभियान को लेकर पूरे देश में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की बलिदानी के गीतों की गूंज देखने को मिली। उनके विधानसभा क्षेत्र रानियां में 1000 से अधिक गाडिय़ों का काफिला तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ और पूरा क्षेत्र तिरंगामय हो गया था।
पंचायत चुनाव के लिए सरकार तैयार
पंचायती चुनावों के सवाल पर रणजीत सिंह ने कहा कि सत्ता के विकेन्द्रीयकरण के लिए सरकार कटिबद्ध है तथा पंचायत चुनाव तो होने ही हैं, इसके लिए सरकार तैयार है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है। जहां तक बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का सवाल है, यह दोनों पार्टी अध्यक्षों को विवेक पर निर्भर है।