बल्लभगढ़, 12 फरवरी (निस)
ग्रेटर फरीदाबाद की ओजोन पार्क सोसायटी में एक पूर्व सैन्य अधिकारी से मारपीट मामले में पुलिस को शिकायत दी है। रिटायर्ड विंग कमांडर सतिंद्र दुग्गल ने बताया कि शुक्रवार रात वह सोसायटी में टहल रहा था। अंधेरे में कार के पीछे छुपा एक व्यक्ति अचानक सामने आ गया। उसने अचानक हमला कर दिया। इससे वह संभल नहीं सका और गिर गया आरोपी ने उसे घूसे मारने शुरू कर दिये। शोर बचाने पर सोसायटी में रहने वाली बेटी व दामाद आए। उन्हें देखकर हमला करने वाले फरार हो गए।