कैथल, 1 अक्तूबर (हप्र)
इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला की मौजूदगी में रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी देवेन्द्र कौशिक इनेलो में शामिल हो गये।
इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने देवेन्द्र कौशिक को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान देवेन्द्र कौशिक ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला व अभय चौटाला आम आदमी से जुड़े नेता हैं और इनके शासन में प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इनेलो सही मायने में किसान व कमेरे वर्ग के लोगों के हितों के लिए संघर्ष करती है।
देवेंद्र कौशिक ने कहा कि विधायक अभय चौटाला ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने व किसान आंदोलन के समर्थन में अपने पद से त्यागपत्र देकर साबित कर दिया था कि इनेलो ही किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है। कौशिक ने कहा कि वे जन हितैषी पार्टी इनेलो के एक सच्चे सिपाही के रूप में जनता की सेवा करेंगे। ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि देवेन्द्र कौशिक को पार्टी में पूरा मान सम्मान
दिया जाएगा।