चंडीगढ़, 23 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 3 विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य, शहरी स्थानीय निकाय तथा पुलिस विभाग में आगामी आदेशों तक बदलियां नहीं होंगी। तीनों मंत्रालय गृह मंत्री अनिल विज के पास हैं। विज का कहना है कि संकट के इस दौर में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले करना सही नहीं है।
दूसरी ओर, सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी के समय में भी बदलाव कर दिया है। शनिवार से प्रदेश के सभी अस्पतालों में नयी समय सारिणी लागू होगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही अस्पतालों में डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को देख सकेंगे। इससे पहले दोपहर 2 बजे तक ओपीडी चलती थी। स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा की महानिदेशक डॉ़ वीणा सिंह ने सभी सिविल सर्जन, पीएमओ व डीएचओ को लिखित में आदेश जारी किए हैं।
आपात स्थिति तथा अपने क्षेत्र के हालात को देखते हुए सिविल सर्जन ओपीडी के समय में बदलाव कर सकते हैं। इधर, तीन विभागों में तबादलों पर लगाई गई रोक पर विज ने कहा कि ये तीनों ही विभाग का सीधा संपर्क आम लोगों से है और कोरेाना के खिलाफ लड़ाई में इनकी अहम भूमिका है। इतना ही नहीं, विज ने अपने अधीन वाले अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादलों पर भी तत्काल रोक लगा दी है।
फील्ड अफसरों ने दी रिपोर्ट
सीएम ने जिलों में कोरोना से बचाव के लिए प्रबंध एवं मॉनिटरिंग करने के लिए आला अधिकारियों की जिलावार ड्यूटी लगाई गई है। सीएम के निर्देशों पर इन सभी अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट दे दी है। अधिकांश जिलों में सैम्पलिंग, टेस्टिंग और रिपोर्ट को लेकर लोगों के परेशान होने की बात सामने आई है। ज्यादातर जिलों में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट दो से तीन दिन में आ रही है। इससे संदिग्ध या फिर कोरोना लक्षण वाले मरीजों में दुविधा की स्थिति बनी रहती है।