सफीदों, 29 सितंबर (निस)
महाराजा शूरसेन धर्मशाला में कांग्रेस के महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं का योगदान पुरुषों से कम नहीं है। ऐसे में वह बराबर के मान-सम्मान की हकदार है। कुमारी सैलजा ने कहा कि महिला को मिल रहे मान-सम्मान से ही समाज के स्तर का पता चलता है लेकिन आज आधी आबादी को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटियों को भी विकास में आगे लेकर जाना जरूरी है लेकिन घर में जो महिला बैठी है उसे भी तो पहचान की, मान-सम्मान की जरूरत है। सैलजा ने कहा कि संघर्ष के बल पर ही स्वर्गीय इन्दिरा गांधी आयरन लेडी कहलाई। प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि आज महिलाओं के लिए आरक्षण स्वर्गीय राजीव गांधी की सोच की ही देन है और इसी कारण आज वह खुद कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं।