फतेहाबाद, 1 सितंबर (हप्र)
पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल जी की जयंती इस बार कैथल में धूमधाम से मनाई जाएगी। कैथल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सम्मान देवी रैली को लेकर फतेहाबाद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस रैली में फतेहाबाद जिले से रिकार्ड संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे और यह रैली पिछली तमाम रैलियों के रिकार्ड तोड़ देगी। यह बात इनेलो के जिला प्रभारी पूर्व विधायक डॉ. सीताराम व वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र दरियापुर ने जिले के अनेक गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए कही। राज्य स्तरीय सम्मान दिवस रैली को लेकर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला 10 सितम्बर को फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डॉ. सीताराम, भूपेन्द्र दरियापुर व इनेलो जिलाध्यक्ष बलविन्द्र सिंह कैरो के नेतृत्व में गोरखपुर, नहला, दहमन, कुम्हारिया, काजलहेड़ी, बड़ोपल, धांगड़, सालमखेड़ा, धारनियां, ढिंगसरा, बनगांव, मोहम्मदपुर रोही में कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया।