कैथल (हप्र)
कैथल में 25 सितंबर को होनी वाली रैली को लेकर सुनैना चौटाला ने राजौंद में महिला कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सभी को 25 सितंबर को देवीलाल सम्मान दिवस में भारी संख्या पहुंचने का निमंत्रण दिया। सुनैना चौटाला ने राजौंद आई और इनेलो के प्रेस प्रवक्ता उदयवीर सिंह राणा के अध्यक्षता में राजौंद ब्लॉक की महिलाओं की मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि जन-जन तक यह संदेश पहुंचाएं की अभय सिंह ने हर महीने एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है और साथ ही साथ 1100 रुपए हर गृहिणी को रसोई खर्च के रूप में देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि 2024 में अगर इनेलो सत्ता में आती है तो यह घोषणा लागू कर दी जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ जिला उप प्रधान कंवरपाल राणा, उदयवीर सिंह राणा स्टेट प्रवक्ता, वरिष्ठ जिला प्रधान राजा राम, बलबीर मटौर हलका अध्यक्ष, जोगीराम पूर्व विधायक, रामचंद्र करोड़ा, पदम सिंह, कालू शर्मा सहित इनेलो कार्यकर्ता वह महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थी।