सीवन, 30 जनवरी (निस)
सीवन के निकटवर्ती गांव फिरोजपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल के मेन गेट के सामने सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए है। ट्रस्ट के सदस्य व गांववासियों ने कहा कि वे बहुत बार इस समस्या को विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। उनका कहना है कि एक बार विभाग ने 2019 में गड्ढों को भरने की केवल खानापूर्ति की थी। बरसाती पानी के कारण सड़क बिल्कुल टूट चुकी है और गहरे-गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें पानी हर समय पानी जमा रहता है। उनका कहना है कि विशेषकर स्कूल में बच्चों को आने-जाने और वाहन चालकों व अन्य लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि ट्रस्ट के सदस्यों व गांववासियों की तरफ से मांग की जाती है कि इस सड़क का समाधान किया जाए, जिससे इस सड़क पर आने जाने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस अवसर पर जसवीर मोंगा, प्रदीप मोंगा, रामनिवास शर्मा, सोनू धीमान, सुनील रामफल, अजय, जतिन, आशु आदि मौजूद थे।