बहादुरगढ़, 26 अगस्त (निस)
बालौर रोड स्थित विजय नगर में सीवर ओवरफ्लो होने से यहां रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया है। आरोप है कि बालौर रोड के निर्माण के दौरान संबंधित ठेकेदार ने सीवर के सभी मैन होल को रोड के नीचे दबा दिया जिसके चलते आसपास की कॉलोनियों में सीवर ओवफ्लो की समस्या गहराई हुई है।
यहां के निवासियों का कहना है कि सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों के बाहर जमा हो रहा है। पानी से दुर्गंध आती रहती है, जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा बन गया। हालात ये है कि समर्सिबल के पानी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। समस्या को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को जे.ई शशिकांत स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें सीवर का मैनेहोल ही दिखाई नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने अंदाजे से बताया तो सभी मैनहोल रोड के नीचे दबे हुए पाए गए।
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद
वार्ड-13 पार्षद सीमा वजीर राठी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा यहां रहने वाले लोग भुगत रहे हैं। रोड के निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण कॉलोनियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या गहरा गई है। ऐसे में प्रशासन तुरंत इन मैन होल को उपर उठा कर सीवर लाइन की सफाई करवाए ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।