Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नौकरियों में आरक्षण से डीएससी समाज की तरक्की का रास्ता होगा प्रशस्त : कृष्ण बेदी

नरवाना, 15 मई (निस)  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने सरकारी नौकरियों में डीएससी समाज को आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कृष्ण बेदी
Advertisement
नरवाना, 15 मई (निस) 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने सरकारी नौकरियों में डीएससी समाज को आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एकमात्र उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सभी मूलभूत सुविधाएं देना है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में डीएससी समाज को नौकरियों में आरक्षण के मामले पर ठोस पैरवी की गई जिसके परिणामस्वरूप समाज को आरक्षण मिला। सर्वोच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सबसे पहले गत वर्ष 18 अक्टूबर को राज्य में लागू कर दिया था। मंत्री ने कहा कि 1947 में देश की आजादी के बावजूद संबंधित समाज के युवाओं के हक में आरक्षण का फैसला आने से सही अर्थों में अब आजादी मिली है। अब पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय कल्याण का सपना सही मायने में साकार होता हुआ नजर आ रहा है।

कृष्ण बेदी ने कहा कि संविधान के अनुरूप आरक्षण होने के बावजूद दशकों तक डीएससी समाज के युवाओं को लाभ नहीं मिल रहा था। सरकार के इस नए फैसले से लाखों वंचित, शोषित और पीड़ित युवाओं में नई आस जगी है और उनकी तरक्की का रास्ता प्रशस्त हुआ है। डीएससी समाज को सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलने से सामाजिक संतुलन स्थापित होगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा हरियाणा राज्य सेवा आयोग के अन्तर्गत ग्रुप डी की 7,596 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें डीएससी समाज के लिए 605 पद बाकायदा आरक्षित किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
×